एक दूसरे पक्ष ने किया परस्पर विरोधी मामला दर्ज
Kasmar/Bokaro : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरपुर पीपल चौक के सामने रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में भुवनेश्वर महतो नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। जिनमें खतियानी पक्ष की महिलाएं भी शामिल है। कसमार थाना में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया गया है। मधुकरपुर निवासी निर्मल स्वर्णकार ने जहां गणपत महतो, सुरेन्द्र महतो, ठाकुर दास महतो, रंजीत महतो समेत अन्य दर्जन भर महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गणपति महतो ने निर्मल स्वर्णकार, हीरालाल स्वर्णकार, राहुल स्वर्णकार, सिध्देश्वर स्वर्णकार, महेश स्वर्णकार आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
गणपति महतो के अनुसार जानकी स्वर्णकार ने भुवनेश्वर महतो को माथा में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे सीएचसी कसमार में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गणपति महतो वग़ैरह के अनुसार मधुकरपुर मौजा के खाता संख्या-113 के प्लाॅट संख्या- 3822, रकवा-54 डीसमिल, गणपति महतो वग़ैरह के पूर्वज रेंगटु कुरमि के नाम से खतियानी भूमि है। जिसका राजस्व रसीद कटते आ रहा है। जिसे कभी बिक्री नहीं किया गया है। लेकिन निर्मल स्वर्णकार के पूर्वज अवैध तरीके रजिस्टर टू में नाम दर्ज कराकर रसीद कटाकर जमीन को हड़पना चाहता है। उक्त जमीन पर जबरन चहारदीवारी देने का प्रयास कर रहा था इस बीच धारा 144 लगाया गया जिसका उल्लंघन कर पुनः चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है।
वहीं निर्मल स्वर्णकार आदि का कहना है कि वह जमीन हमारे पूर्वज मोती सोनार द्वारा खरीदगी जमीन है।
आश्चर्य की बात है कि निर्मल स्वर्णकार वगैरह द्वारा खरीदगी पट्टा को कहीं प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। जिससे संदिग्धता की स्थिति बनती है। वहीं सीएनटी एक्ट 1908 के तहत कुरमि महतो की जमीन अन्य कोई अगड़ी जातियां खरीद नहीं सकती है।
