Kasmar/Bokaro: कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर-सुइयाडीह गांव में शुक्रवार शाम सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मिट्टी लदा ट्रैक्टर 10 फीट गड्ढे में गिरने से 25 वर्षीय चालक रमेश महतो की मौत हो गई। मृतक रामगढ़ जिलांतर्गत खुलीबयांग निवासी बिंदेश्वर महतो का पुत्र है।
बताया जाता है कि रमेश क्लासिक इंजिकाम कंपनी में चालक का कार्य करता था। कंपनी द्वारा चैनपुर से चंडीपुर भाया सुईयाडीह-रानीटांड तक ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बोकारो की ओर से सड़क निर्माण का कार्य करा रही है। जिसमें सड़क में साईड मिट्टी फिलिंग्स कर रहा था। इस बीच चरकीडुमर-गोखुलकनारी के पास मिट्टी लदा ट्रैक्टर 10 फीट नीचे गिर गया। जिससे ट्रैक्टर में दबकर चालक रमेश की घटनास्थल पर ही मौत गयी। स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से शव को उठाया गया। सूचना पाकर कसमार थाना पुलिस भी पंहुची। उचित मुआवजे की मांग को लेकर परिजन शव के साथ घटनास्थल पर ही डटे हुए हैं।

