बैंक ऑफ इंडिया कसमार शाखा ने किया स्वयं सहायता समूहों के बीच 50 लाख का ऋण का वितरण 

ऋण वितरण करते बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक धनंजय कुमार व अन्य।

Kasmar (Bokaro) : ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बैंक ऑफ इंडिया कसमार शाखा द्वारा शुक्रवार को विशेष कृषि ऋण शिविर लगाया गया। शिविर में जीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच कुल 50 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक धनंजय कुमार एवं उप आंचलिक प्रबंधक निकुन जैन उपस्थित थे। उन्होंने संयुक्त रूप से महिलाओं को ऋण वितरित किया। इस दौरान  ताजमहल महिला संगठन को 10 लाख, कलश महिला संगठन को 10 लाख, लक्ष्मी महिला संगठन को 6 लाख, कमल आजीविका सखी मंडल 6 लाख, मां शारदा स्वयं सहायता समूह को 10 लाख, निधि स्वयं सहायता समूह को 10 लाख, अमर कुमार को 70,000 कृषि ऋण, जानेमन खातून 60,000 कृषि ऋण, हरिचंद किस्कु 60, 000 कृषि ऋण का वितरण किया गया। इस दौरान एसएचजी और सीसीसी दोनों मिलकर 50 लाख ऋण वितरण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक धनंजय कुमार ने कहा कि एसएचजी लिंकेज के विषय में ग्राहकों को एवं महिला दीदी लोगों को एसएचजी लिंकेज के कई फायदे एवं उससे मिलने वाले लाभ के बारे जानकारी देते हुए कहा की एसएचजी ग्रुप लिंकेज से जुड़ कर अपने दैनिक जीवन के आय उपार्जन में छोटे-छोटे व्यापार करके अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। आदर्श ग्राम के विषय में बताते हुए कहा कि एक बैंक के ग्राहक जो सुचारू रूप से बैंक के ऋण को समय पर जमा निकासी करके बैंक से अधिक लाभ लेकर अपने व्यापार एवं खेती की उन्नति की ओर ले जा सकते हैं।

उप आंचलिक प्रबंधक निकुन जैन ने कहा कि सभी बैंक के ग्राहकों को केसीसी लोन धारकों को केसीसी ऋण से होने वाली लाभ की जानकारी देते हुए बताएं कि अगर आप बैंक से लिए हुए केसीसी ऋण को नियम अनुसार संचालन करते हैं तो प्रत्येक वर्ष केसीसी ऋण को जमाने निकासी पूर्ण रूप से करते हैं। मौके पर शाखा प्रबंधक कसमार प्रेम सोरेन, ऋण अधिकारी सुदामा कुमार, एम्पलाई संगठन सदस्य पूर्णेन्दु शेखर मुखर्जी, बैंक मित्र धर्मेंद्र शेखर मुखर्जी, रमेश कुमार महतो, मनोज कुमार, अजय कुमार सिंह, सुखदेव महतो, शिव कुमार, रेणु कुमारी, रीना देवी, फाल्गुनी देवी, सीमा परवीन, नमिता देवी, प्रियंका कुमारी, बबिता कुमारी आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link