दुर्गापुर के महरूम इसराइल के नॉमिनी गुलाम रसूल को मिला PMJJBY के तहत बीमा क्लैम 2 लाख रूपये

 

Hemant Mahto Hindiar 

Kasmar (Bokaro): जिले के कसमार प्रखंड के दुर्गापुर गांव के ललमटिया टोला निवासी मरहूम इसराइल अंसारी के आश्रित व नॉमिनी गुलाम रसूल को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आज SBI मधुकरपुर ब्रांच ने 2 लाख रुपए का बीमा क्लैम का चेक दिया। इसराइल अंसारी ने SBI मधुकरपुर शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) कराया था‌। जिनकी मृत्यु ईलाज के दौरान रांची में पिछले 11 जनवरी 2025 को हो गयी थी। बीमा क्लेम का बैंक में सारे डॉक्यूमेट जमा करने के बाद आज नॉमिनी गुलाम रसुल को 2 लाख रुपये का चेक मधुकरपुर मुखिया राजेन्द्र कुमार महतो, ब्रांच मैनेजर मनोज बांडों , BPM मनोज कुमार यादव के द्वारा दिया गया। मौके पर मधुकरपुर के कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार महतो, कविता कुमारी, बिशेश्वर महतो, BAP यशोदा देवी, IPRP सबिता देवी, बैंक सखी सुनीता देवी एवं कसमार प्रखंड के चारों संकुल संगठन के पदाधिकारी उपस्थित मौजूद थे।

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBM)

 भारत सरकार द्वारा आम लोगों को मृत्यु जैसे विकट परिस्थिति में आश्रित को कुछ हद तक मदद के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चलायी जा रही है। जो सरकारी समर्थित टर्म लाइफ इंश्योरेंस योजना है। यह योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी बचत बैंक खाताधारकों के लिए उपलब्ध है और इसमें 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मिलता है। प्रतिवर्ष प्रीमियम के रूप में 436 रूपये सेविंग बैंक एकाउंट से ऑटो डेबिट होती है ‌

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत, 12 रुपए प्रति वर्ष का प्रीमियम देकर दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त किया जा सकता है। यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास एक बचत बैंक खाता है. इस योजना में, दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता होने पर 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। इसका भी प्रीमियम 12 रूपये सालाना सेविंग अकाउंट से ऑटो डेबिट होता है। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link