13 व 14 सितंबर को कसमार में होगा भाकपा माले का बोकारो जिला सम्मेलन 

 

एसआईआर के बहाने गरीब अप्रवासी मजदूरों को मतदान के अधिकार से  वंचित करना चाहती है  चुनाव आयोग: भाकपा माले

Kasmar (Bokaro) : गुरुवार को भाकपा माले कसमार अंचल कमिटी की बैठक कामरेड गंगाधर महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला सचिव कामरेड देवदीप सिंह दिवाकर, जिला कमिटी सदस्य कामरेड शकूर अंसारी, कामरेड लोकनाथ आदि उपस्थित थे। कामरेड दिवाकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग एसआईआर के बहाने गरीब मजदूर, किसानों एवं काम की तलाश में बाहर गए लोगों को मतदान से बाहर करने कि साजिश कर रही है। अभी बिहार में और फिर पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा। एक बात इससे स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा का वोट प्रतिशत काफी गिर गया है जिस कारण हरियाणा और महाराष्ट्र में बोगस मतदाता बढ़ा के चुनाव जीतता है और अब बिहार और बंगाल में जो भाजपा के वोटर नहीं है उन्हें हटा के चुनाव जीतने की साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को ये किसने अधिकार दिया की वो आम जनता की नागरिकता चेक करे। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी दिनांक 13 व 14 सितंबर को जिला सम्मेलन कसमार में करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए एक 15 सदस्यीय तैयारी कमिटी का गठन किया गया। जिसके संयोजक कामरेड शकूर अंसारी, उप संयोजक गंगाधर महतो बनाए गए। बैठक में उमाशंकर महाराज, शिवराम कपरदर, संजय सहार, मुमताज़ अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, सलीम साह, बबलू महतो, शिवचरण महतो, अरुण महतो, राजू महतो, उमेश महतो, संजय महतो, सगीर अहमद, मेही लाल महतो आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link