विभिन्न राज्यों से आये MORD व SRLM टीम ने किया FNHW के तहत कसमार प्रखंड का भ्रमण 

Kasmar (Bokaro) : जिले के कसमार प्रखंड में राज्य स्तरीय और क्षेत्रीय स्तर पर हो रहे दो दिवसीय एफएनएचडब्लू (फूड न्यूट्रिशन हेल्थ वाश) के प्रक्षिक्षण के दौरान प्रथम दिन बोकारो जिला के कसमार प्रखंड में जम्मु-कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उड़िसा, केरल आदि राज्यों से आये प्रतिभगियों ने MORD व SRLM अधिकािरयों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। जिसमें सचिव स्तर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले सभी तरह के लगभग दो दर्जन पदाधिकारी शामिल हुए ।

भ्रमण टीम ने सबसे पहले खुदीबेडा ग्राम संगठन के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी लिया एवम देखा। साथ में सभी दीदियों के साथ स्वास्थ्य एवमपटीकाकरण, गर्भावती जांच, आदि बिषयों पर विस्तृत जानकारी ली। वहीं खुदीबेडा मॉडल आंगनवाड़ी सेंटर का भी विजिट किया, जहाँ आंगनवाड़ी से संचालित कार्यो की जानकारी ली एवम एक महिला की गोदभराई का कार्यक्रम भी किया। 

इसके उपरांत कंसमार प्रखंड के मंजुरा आजीविका महिला स्वावलंबी संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति की बैठक में भाग लिया। जिसमें संकुल संगठन के द्वारा ग्रामीण स्तर पर किये जा रहे है कार्यो पर विस्त्रित चर्चा किया गया। जिसमें शौचालय उपयोग, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, पशुपालन, बाल विवाह आदि बिषयों पर किये गये कार्यों का जायजा लिया। साथ स्वास्थ्य एवम पोषण पर उचित खानपान एवम जांच पर विस्तृत बातचीत किया गया। मॉडल सीएलएफ के द्वारा पीपीटी के माद्यम से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट दिया गया। 

इसके उपरांत GRC/गरिमा सेंटर का विजिट किया जहां डायन कुप्रथा एवम घरेलू हिंसा पर संकुल एवं जेंडर CRP द्वारा किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया और Gender रिसोर्स सेंटर का विजीट भी किया।

अंत में कंसमार आजीविका संशाधन केंद्र में मनरेगा DMFT के द्वारा बने सोलर, बागवानी, गाय शेड, वर्मी कम्पोस्ट शेड का भ्रमण किया।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कंसमार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी, जिला से JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबधंक अनिल डुंगडुंग डीपीएम, रामकृष्ण पाठक, रजनीकांत, विक्रांत, सुभाष, कालीचरण, अमरनाथ, अतुल, बीपीएम मनोज कुमार यादव, कसमार प्रखंड बीएपी यशोदा देवी, सीसी रंजीत, रमेश, बिशेश्वर, आईपीआरपी, कुंती, चांदनी, सबिता, रजत, मीना‌, सबीता आदि मौजूद थी। वहीं संकुल संगठन से खुदीबेड़ा भीओ अध्यक्ष उषा देवी, सचिव सीमा देवी कोषाध्यक्ष पबीता देवी, रीना, रीता मुनि सीएलएफ अध्यक्ष गीता, सचिव आशा, उपाध्यक्ष सीता, मंजुरा सीएलएफ अध्यक्ष शकुंतला, सचिव खुशबु, उपाध्यक्ष मंजु, रेखा, पम्मी, जिरू, मीना, प्रीति, सरिता आदि मौजूद थी। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link