मंत्री योगेंद्र ने किया स्कूली बच्चों के बीच साईकिल वितरण 

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं : मंत्री 

Kasmar (Bokaro) : पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने शनिवार को कसमार प्रखंड सभागार मे उन्नति का पहिया निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत कक्षा आठवीं ‌में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल वितरण तथा मंजूरा में निर्मित आजीविक महिला संगठन प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री श्री महतो ने कहा कि उन्नति का पहिया योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी। यह योजना न केवल बच्चों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

कहा कि सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। सीएमटीसी भवन ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के विविध क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने का केंद्र बनेगा। इससे महिलाओं को न केवल कौशल विकास का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को आजीविका संवर्धन, कौशल विकास और वित्त प्रबंधन समेत तमाम सामाजिक मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, सीओ प्रवीण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी, प्रखंड 20सुत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, डीपीएम अनील डुंगडुंग, डीएफएम, रामकृष्ण पाठक, बीपीएम मनोज यादव बीएपी यशोदा देवी, बिशेश्वर महतो , रमेश कुमार, कविता कुमारी, कुंती देवी, चांदनी कुमारी , पंसस प्रिया देवी,‌ शेर ए आलम, विश्वजीत कुमार, समीर कुमार, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link