बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम ने किया नये विद्युत ट्रांसफार्मर एवं RDDS विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन

Kasmar (Bokaro) : शनिवार को स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देशानुसार कसमार प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, के द्वारा मधुकरपुर टोला पारटांड में 100KVA क्षमता वाले नए विद्युत ट्रांसफार्मर के साथ RDSS द्वारा नए विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन फीताकार कर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि मंत्री जी की प्राथमिकता क्षेत्र और क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास है। उनके मार्गदर्शन और प्रयासों से आज यहां पर 100 केवीए क्षमता वाले नए ट्रांसफार्मर और आरडीएसएस योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य साकार हो रहा है। उनकी दूरदृष्टि, संवेदनशीलता और जनसमर्पित सोच ने इस क्षेत्र की बिजली समस्या का समाधान संभव बनाया है। जिसमें उपस्थित जिला संगठन सचिव नन्दन राज, प्रखंड उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ठाकुर, प्रखंड प्रवक्ता धनंजय स्वर्णकार, पंचायत के उप मुखिया उषा देवी पंचायत के अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, पंचायत के उपाध्यक्ष देवेन्द्र महतो, गीता देवी, रीता देवी, संतोष महतो आदि मौजूद थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link