कसमार में 28 अगस्त को होगा भव्य करम महोत्सव

स्थानीय लोक कलाकार भी करेंगे पारंपरिक करम गीत नृत्य झुमइर की प्रस्तुति,  केबीसीए करेगी सम्मानित 

कसमार। आगामी 28 अगस्त को कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित बिनोद बिहारी महतो स्मारक महाविद्यालय परिसर मैदान में भव्य करम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को कुड़मालि भाखि-चारी आखड़ा (केबीसीए) कसमार प्रखंड से जुड़े लोगों की अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया। बताया गया कि कार्यक्रम दिन के 12 बजे ही शुरू होगा। जिसमें स्थानीय प्रखंड स्तर के पारंपरिक लोककलाकारों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए पारंपरिक करम गीत-नृत्य प्रस्तुती कराया जायेगा। जिन्हें केबीसीए द्वारा प्रोत्साहित कर सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं रात्रि 8 बजे से प्रसिद्ध कुड़मालि लोकगीत गायिका शिल्पी रेवती महतो एवं विकास महतो की टीम द्वारा कर्म गीत झूमइर की प्रस्तुति की जायेगी। मौके पर कसमार मुखिया प्रतिनिधि जीतेंद्र महतो उर्फ विजय महतो, करण ओहदार, भरत हिंदीइआर, हीरालाल केसरिआर, टुपकेश्वर महतो, प्रवीण केसरिआर, मुरलीधर महतो, भागीरथ महतो, महादेव महतो, नेइया जानकी महतो गुलिआर आदि मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link