Kasmar: मंगलवार दोपहर को कसमार प्रखंड के मुरहुलसुदी में आसमानी बिजली गिरने से नीचे टोला निवासी मुरली महतो की 2 गाय एवं 1 बैल सहित तीन मवेशियों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गाय सहित मुरली महतो खुद भी घायल हो गये हैं। स्थानीय मुखिया पति मनोज कुमार महतो द्वारा संबंधित अधिकारी को जानकारी दी गई। स्थानीय ग्रामीण एवं मुखिया प्रतिनिधि के सहयोग से घायल मवेशी मालिक मुरलिया महतो को इलाज के लिए एंबुलेंस व्यवस्था कर अस्पताल भेजा गया है।

