जंगल से बिछड़ा हिरण पंहुचा गांव, लोगों को देख भागने के क्रम में गिरा कूंए में, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उठाया 

Kasmar (Bokaro): सोमवार को जंगल से बिछड़ कर एक हिरण कसमार प्रखंड के लोधकियारी गांव आ आया । लोगों को देख कर भागते वक्त हिरण विचलित होकर एक कुएं में जा गिरा। केंद्रीय वन पर्यावरण एवं सुरक्षा समिति के विषणुचरण महतो एवं ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी । जिस पर वन विभाग के प्रभारी वनपाल मो तोहीद, सुरेश टुडू, देवनाथ महतो एवम् अन्य लोग आकर ग्रामीणों की मदद से हिरण को कूंए से निकाला और पेटरवार वन क्षेत्र कार्यालय ले गये। वनपाल ने बताया कि हिरण की चिकित्सिय जांच के बाद जंगल में रिलीज कर दिया जायेगा। मौके स्थानीय ग्रामीण किशुन महतो, परमेश्वर महतो, राजेश महतो, दशरथ महतो, राम महतो, किष्टो महतो, विष्णु चरण महतो, हरी हर महतो, बंशी महतो इत्यादि काफी ग्रामीण थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link