ST स्टेटस की मांग को लेकर ‘रेल टेका-डहर छेका’आंदोलन में चंद्रपुरा जंक्शन पहुंचेंगे, कसमार प्रखंड से हजारों कुड़मि

Kasmar (Bokaro): कुड़मि एसटी इंक्लूजन की मांग को लेकर आगामी 20 सितंबर को आदिवासी कुड़मि समाज द्वारा आहूत ‘रेल टेका-डहर छेका’ आंदोलन को सफल बनाने के लिए आज कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित सपाहीटांड़ में आदिवासी कुड़मि समाज के द्वारा एक आवश्यक बैठक रखी गई थी। अध्यक्षता निमाय महतो ने  की। जिसमें रेल टेकने के लिए निकट का रेलवे स्टेशन चंद्रपुरा जंक्शन जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि  झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओड़िसा राज्य इकाई के आदिवासी कुड़मि समाज द्वारा 20 सितंबर 100 रेलवे स्टेशनों पर अनिश्चितकालीन ‘रेल टेका- डहर छेका’ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसका समर्थन में कसमार प्रखंड आदिवासी कुड़मि समाज, कुड़मालि भाखिचारी आखड़ा सहित जेएलकेएम जैसी राजनीतिक दल ने समर्थन किया है।  कार्यक्रम स्थल में कुड़मि अपने साथ राशन आदि समाग्री के साथ पंहुचेंगे।

 कसमार प्रखंड से हजारों-हज़ार की संख्या में कुड़मि जनजाति के लोग चंद्रपुरा में रेल टेका आंदोलन को चट्टानी एकता और मजबूती के साथ सफल बनायेंगे। और 75 सालों से अपनी खोई हुई हक़, अधिकार और पहचान को हर हाल में लेकर रहेंगे, लड़ाई जारी रहेगी। 

बैठक में अमरलाल महतो , भुवनेश्वर महतो, मिथलेश केटिआर, सुकदेव कुड़मि जालबानुआर, भागीरथ महतो, मुरलीधर महतो, सहदेव झारखंडी, हेमंत हिंदइआर, अशोक केसरिआर, सुभाष हिंदइआर, रविन्द्र बसरिआर, भरत महतो, भागीरथ महतो, नरेंद्र महतो, मुकेश महतो, अमरेश महतो, भुनेश्वर महतो, अनिल महतो, हिरालाल महतो, गोपाल महतो, प्रदीप महतो, मुरलीधर महतो, उमेश महतो, दुवारिका महतो, दुकेश्वर महतो, जितेन्द्र महतो, शेलेश महतो, सुजित महतो, शिवचरण महतो, मनोज महतो, प्रकाश महतो, सरजू महतो, शांति महतो एवं आदिवासी कुड़मि समाज के आदि लोग बैठक में उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link