जन मुद्दों पर जुझारू आंदोलन का संकल्प के साथ भाकपा माले बोकारो जिला का सम्मेलन सम्पन्न

23 सितम्बर को जन सवालों पर जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

Kasmar/Bokaro : भाकपा माले बोकारो जिला का दो दिवसीय सम्मेलन मंगलवार को कसमार प्रखंड के मेजर नागेंद्र प्रसाद सभागार में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि पूंजीवाद देश और समाज में असमानता और भ्रष्टाचार की जननी है। आने वाला दिन भाकपा माले को बोकारो में मजबूत जनाधार वाला संगठन बनाना है। जमीन और खनिज की कॉरपोरेट लूट और विस्थापन व पलायन के खिलाफ जुझारू आंदोलन और संघर्ष से ही जनता के उम्मीदों पूरा किया जा सकता है। राज्य कमिटी सदस्य दिलीप तिवारी ने कहा कि नेपाल से भी ज्यादा भयावह स्थिति भारत में है। केंद्र सरकार अडानी-अंबानी के पक्ष में तानाशाही छोड़ कर किसान मजदूरों और छात्र युवाओं के हितों की चिंता करें। वरना, जन विक्षोभ केंद्र सरकार को मटियामेट करेगी। सम्मेलन में राज्य स्थायी कमिटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि बोकारो जिला प्राकृतिक संशाधनों, कारखानों और खनिजों से भरा हुआ समृद्ध जिला है। इसके बावजूद हर प्रखंडों से पंचायतों के हर घर से पलायन को मजबूर हैं। चतरोचट्टी में हर सप्ताह एक प्रवासी मजदूरों का शव आना गांवों की दुर्दशा का सबूत है। जन मुद्दों पर जुझारू जन आंदोलनो से ही जिले के हालात को बदल सकते हैं। 23 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर जन सवालों पर आवाज बुलन्द होगा।

सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र को 36 प्रतिनिधियों ने अपना सुझाव रखे। 

 जिला सचिव देवद्वीप सिंह दिवाकर ने प्रस्तुत दस्तावेज को पारित कराया। उन्होंने कहा कि जमीन रोजगार विस्थापन और अन्य जनमुद्दों से जुड़े सवालों को जोड़ते हुए बोकारो लाल झंडे के मजबूत आंदोलन का केंद्र बनेगा। सम्मेलन के मुख्य पर्यवेक्षक राज्य कमिटी सदस्य कार्तिक हाड़ी के देखरेख में चुनाव प्रक्रिया का सम्पन्न हुआ।

 31 सदस्यीय जिला कमिटी का निर्माण किया गया जिसमें देवद्वीप सिंह दिवाकर सर्वसम्मति से जिला सचिव निर्वाचित हुए। राज केवट, राजेश किस्कू, उमाशंकर सिंह जिला कमिटी में तीन युवा चेहरे को शामिल किया गया है। कमिटी में शकूर अंसारी गंगाधर महतो शोभा देवी दिलीप ओझा, पंचानन मण्डल, मोईन अंसारी, दुलाल प्रामाणिक, भीम रजक, बालेश्वर यादव , अजय रविदास, लाल मोहन रजवार, जे एन सिंह, सुरेन्द्र यादव, लोकनाथ सिंह, बसंत केवट मोईन अंसारी, दुर्गा सिंह, अभिविलाष भगत, राजू महतो, मुख्य रूप से शामिल हैं। सुरेश महतो, राजेश दत्ता सुधामय शेखर, सुधीर बाउरी,आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link