कसमार प्रखंड के मोचरा स्थित गुलजार बाग में इसलाह ए मुआसरा कांफ्रेंस का आयोजन 

 

लसे से ईमान, मोहब्बत व एकता का मिलता है पैगाम : बेरमो एसडीएम 

धार्मिक कार्यक्रमों से समाजिक व नैतिक मूल्यों की मिलती है सीख: विनय कपूर 

कसमार । कसमार प्रखंड के मोचरो स्थित खिदमते खल्क नौजवान कमेटि गुलजार बाग की ओर से गुरुवार को इसलाह ए मुआसरा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रोग्राम का आगाज़ स्थानीय विधायक सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद के बेटे विनय कपूर एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछूआ के द्वारा फीता काटकर किया गया। 

मौके पर मंत्री पुत्र विनय कपूर ने कहा कि जलसा जैसे कार्यक्रमों में ईमान, मोहब्बत और एकता का पैगाम मिलता है। मेवात जलसा जैसे कार्यक्रम संदेश, विश्वास, प्रेम और सामुदायिक बंधन पर जोर देता है। यह जलसे को सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि नैतिक संदेश का माध्यम बनाता है।

प्रोग्राम में नकीब कमरूद्दीन कमर, नात अख्तर कासिम साजिद एकबाल, मुकर्रीर मौलाना इजारायल समेत अन्य के द्वारा देर रात तक एक से बढ़कर एक उम्दा-उम्दा नात मुकर्रर की गई। इस दौरान कहा कि समाज सुधार व जन हित की बहुत सारी अच्छी-अच्छी बातों को सुन समझकर जिदंगी में उतारकर जिंदगी बेहतर गुजरेगी। आने वाले नस्ल अमन चैन सुकुन से बितायेंगे। मौके पर थाना प्रभारी भजनलाल महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, शेखावत अंसारी, झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, शेरे आलम, हसनुल अंसारी, सगीर आलम समेत अन्य कई सारे लोग मौजूद थे। प्रोग्राम को सफल बनाने में कमेटि के जेरे निगरानी मो इरफ़ान अहमद, इस्लाम राय, सदर मो आबिद हुसैन राय, सेक्रेट्री अब्दुल मन्नान, खजांची अख्तर राय समेत दिलखुश, तबारक राय, सुल्तान राय, हैदर, अली हुसैन, हबीब नाज, तालिब, अकीब, मस्तान, मुस्कान, अफरोज, इकबाल, प्रिंस, आदि तममा लोगों का सराहनीय प्रयास रहा। संचालन तौफीक आलम ने किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link