अभिभावक ने कसमार थाना में शिक्षिका के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग
Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल की शिक्षिका पर अभिभावक ने बच्चे के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में कसमार थाना को दिये आवेदन में सुरजूडीह निवासी धरमेंदु शेखर मुखर्जी का आरोप है कि उसके बेटे देवेंदु शेखर मुखर्जी जो कक्षा 5वीं का छात्र है। मंगलवार को शिक्षिका प्रतिमा मैडम के द्वारा बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया है। बच्चे का पेन किसी अन्य छात्र ने ले लिया था इसको लेकर वह अपनी पेन मांग रहा था। इसी बात को लेकर शिक्षिका ने बच्चे को पीटकर घायल कर दिया है। जब बच्चा रोने लगा तो और मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। बताया जाता है कि छुट्टी होने के बाद भी बच्चा क्लास रूम में अकेले रोते हुए बैठे रहा। इसकी जानकारी जब अन्य शिक्षकों को हुई तो अन्य वाहन से बहादुरपुर मोड़ पहुंचाया, जहां बस पकड़कर घर पंहुचा। घर आने पर जब बच्चा लगातार रोते रहा तब उसकी मां ने कारण पूछा तो बच्चे ने अपनी सारी आपबीती बताई। बच्चा पहले से बीमार है इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को पता रहते हुए भी उसके साथ ज्यादती की गयी है। बच्चे के माता-पिता ने जब स्कूल पहुंचकर इस संबंध में प्रिंसिपल से बात करने का प्रयास किया तो अभिभावक की बातों को नजरंदाज कर शिक्षिका के पक्ष में बातें कही। इसके बाद बच्चे के पिता ने कसमार थाना में आवेदन देकर बच्चे के साथ न्याय और शिक्षिका पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि इस संबंध एक लिखित आवेदन मिला है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
इधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे के साथ मारपीट बात निराधार है, शिक्षिका ने हल्ला कर रहे बच्चे को हल्की डांट-फटकार लगायी है।

