कसमार: पुलिस प्रशासन एवं बुद्धिजिवियों की सूझबूझ से मोचरो में एक बड़ी घटना टली 

आरोपियों के खिलाफ कसमार थाना में हुई प्राथमिकी, जल्द होगी गिरफ्तारी 

Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र के मोचरो गांव में शनिवार दोपहर एक बड़ी घटना स्थानीय  पुलिस प्रशासन एवं बुद्धिजिवियों की सूझबूझ से टल गयी। दरअसल, तेलमुंगा निवासी समाजसेवी सूरज जायसवाल के साथ मोचरो भाट मोहल्ला निवासी कुछ आवारागर्द युवकों ने बेवजह हाथ छोड़ दिया। जिससे दूसरे समुदाय के दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, मौके से उक्त युवक भाग निकला। सूचना मिलने पर कसमार, पेटरवार व जरीडीह थाना की पुलिस बल पंहुची और आरोपियों पर कार्रवाई की आश्वासन पर मामला शांत हुआ। इससे लगभग दो घंटे तक बहादुरपुर-पिरगुल सड़क जाम होने से आवागमन बाधित हो गया। 

इस संबंध में तेलमुंगा निवासी पीड़ित सूरज प्रकाश जायसवाल द्वारा कसमार थाना को लिखित आवेदन दिया है। जिसके अनुसार सूरज जायसवाल और उसकी पत्नी पिंकी जायसवाल एवं पुत्री सानिध्या के साथ चारपहिया वाहन से शादी की खरीदारी के लिए बोकारो जा हा था। इस बीच मोचरो के समीप पहले से ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क पर पानी छिड़कने के नाम पर सड़क जाम करके वाहनों से रंगदारी उगाही किया जा रहा था। उक्त लोगों ने सूरज जायसवाल से भी रंगदारी मांगने लगे। इसने देने से इन्कार कर दिया। तो इस बीच अचानक अरबाज राय, चाहाद राय, फिरोज राय समेत अन्य ने सूरज जायसवाल के साथ गाली गलौज बहस करते हुए मारपीट कर दी। और गले से सोने का चेन छिन लिया तथा पत्नी का पर्श भी छिन लिया जिसमे लगभग लगभग साठ हजार रुपए एवं कुछ स्वर्ण आभुषण तथा कागजात भी था। वाहन में गणेश जी मूर्ति भी तोड़ने का प्रयास भी किया। 

इधर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पंहुचे और मामले की पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तारी भी की जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link