10 से 25 फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मी घर-घर पंहुचकर देंगे फाइलेरिया रोधी दवा
कसमार (बोकारो) । राष्ट्रीय फाइलेरया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन अभियान का शुरुआत सोमवार को कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में प्रमुख नियोती कुमारी ने किया। इस दौरान प्रमुख श्रीमती नियोती ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जो मच्छर के काटने से फैलती है। यह बीमारी शरीर के अंगों में सूजन और विकृति पैदा कर सकती है, जिससे व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता प्रभावित होती है। भारत सरकार ने इस बीमारी के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की है। 10 फरवरी से प्रखंड में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है इस कार्यक्रम का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक एडबेंडाजोल दवा पहुंचाना है, जिससे फाइलेरिया को जड़ से समाप्त किया जा सके।
वहीं डॉ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत खुद भी फाइलेरिया रोधी दवा खानी है और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके उपयोग के लिए समझाना है। एमडीए अभियान के दौरान दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवाएं फाइलेरिया बीमारी की नहीं बल्कि इससे बचाव की दवा है। इसे हर स्वस्थ व्यक्ति को खाना चाहिए। क्योंकि इस बीमारी से बचने के लिए दवा खाना ही विकल्प है। बस ये याद रखना है की एमडीए अभियान के दौरान दी जाने वाली दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला के साथ गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को नहीं खानी है। कभी भी भूखे पेट इस दवा को नहीं खानी है। लगातार पांच साल खाने से फाइलेरिया नामक बीमारी के झंझट से ही मुक्ति मिल जायेगा।
डॉ राहुल प्रियदर्शी एवं डॉ तनवीर फातमा ने कहा कि समाज को उत्थान और उन्नति के लिए फाइलेरिया मुक्त होना बहुत जरूरी है। फाइलेरिया मुक्त समाज से ही हमारा भविष्य सुरक्षित होगा। भविष्य के समृद्ध युवा पौध को तैयार करने के लिए मौजूदा बच्चों की पीढ़ी को फाइलेरिया के संक्रमण से बचाना होगा। यह समाज के शारीरिक और आर्थिक उत्थान के लिए भी बेहद जरूरी है। देश में अपंगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण फाइलेरिया है। यह जितनी जटिल बीमारी है, उतना ही सरल इसका निदान भी। बस सिर्फ इसके लिए हमें तत्पर रहकर अपनी सहभागिता निभानी होगा।
मौके पर, डाॅ तनवीर फातमा, बंकीम चंद्र महतो, आलोक चंद्र झा, अविनाश कुमार, शैलेश कुमार, संतोष महतो, हरेंद्र कुमार, कविता टैगौर, नाजिया सुमन, अरफा साबरी, अमित कुमार, रमेश महाराज आदि मौजूद थे।