बोकारो आजतक डेस्क
बोकारो। पिछले आठ माह से मानदेय नहीं मिलने से नाराज़ बोकारो जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सेवारत आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। स्वास्थ्य से सरकारी अस्पतालों की चिकित्सा सेवा चरमरा गई है। आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी राकेश रंजन ने बताया कि उन्हें पिछले आठ महीनों से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। जिससे आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। उधारी पर राशन लेकर दिनचर्या चला रहे हैं। कहा कि एक तो काफी कम मानदेय मिलता है उसके बाद भी निश्चित समय पर नहीं मिलने से माली हालत खराब हो रही है। बता दें कि बोकारो जिला अंतर्गत चास, चंदनकियारी, चंद्रपुरा, बेरमो, नावाडीह, गोमिया, जरीडीह, पेटरवार एवं कसमार प्रखंड में राइडर्स सिक्योरिटी सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्सिंग के तहत फार्मासिस्ट, एलटी, कोलचैन, जीएनएम, एएनएम, एचडब्ल्यू, सीटी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी आदि कर्मियों की बहाली की गयी हैं। जिन्हें न्युनतम मानदेय पर सेवा लिया जाता है। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रफुल्ल महतो ने बताया कि आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा है। लेकिन स्थायी कर्मियों को प्रबंध कर सेवा लिया जा रहा है।

