बोकारो डीएमओ ने अवैध रूप से बालू लोड करते दो ट्रैक्टरों को किया जब्त

दामोदर नदी तेलमोच्चो में अवैध बालू खनन लोड कर रहे ट्रैक्टर को जब्त करते बोकारो डीएमओ की टीम
  • हरला थाना अंतर्गत तेलमच्चों ब्रिज स्थित इंटेक वेल के समीप खनन टीम ने की कार्रवाई

बोकारो आजतक टीम

बोकारो। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) के नेतृत्व में हरला थाना अंतर्गत तेलमच्चों ब्रिज के इंटेक वेल के समीप दामोदर नदी क्षेत्र में खनन टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें अवैध रूप से बालू खनिज को लोड करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। जिसे विधिवत जब्त कर हरला थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उक्त मामले में संलिप्त एक वाहन मालिक एवं एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, पुअनि रवि कुमार, हरला थाना एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link