गोमिया: पूर्व विधायक बबीता देवी ने किया रहावन से झूमरा पहाड़ पीडब्ल्यूडी पथ मरम्मतीकरण का शिलान्यास

गोमिया के रहावन में रहावन – झुमरा पीडब्ल्यूडी पथ मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास करती पूर्व विधायक बबीता देवी।

गोमिया (बोकारो)।   पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल बोकारो के अंतर्गत गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहावन से झूमरा पहाड़ तक पथ मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास रविवार को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की धर्मपत्नी सह पूर्व विधायक बबीता देवी  ने किया। पूर्व विधायक ने कहा कि जर्जर हो चुकी इस पथ मरम्मति ग्रामीणों की सहूलियत को देखते हुए जरूरी था। 11 किमी तक मरममति की नींव आज रखी गई है। मंत्री योगेंद्र प्रसाद गोमिया विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास और विकास के पायदान पर अव्वल बनाने की दिशा में कृतसंकल्पित हैं। पूर्व में भी

श्री प्रसाद के विधायक कार्यकाल में पचमो पंचायत को करोड़ों की योजनाओं से आच्छादित किया गया था और उक्त सड़क भी उन्हीं की देन है। जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुलभ हुआ और विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने कहा कि जनता को योजनाओं के जरिए अधिक से अधिक सहूलियत और लाभ प्रदान किया जा सके, इस दिशा में प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है। इस दौरान पचमो पंचायत के झामुमो कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने पूर्व विधायक महोदया का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link