बोकारो जिले में स्वीकृत ईकाई से अधिक बहाल किये गये आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी, अब हो रहा है मानदेय भुगतान में परेशानी 

क्षेत्र के दलालों की मिलीभगत से सीएस ऑफिस के दो वरीय क्लर्कों ने  स्वयं नये पद सृजित कर अभ्यर्थियों से मोटी कमीशन लेकर कर दी है बहाली 

Hemant Kumar Mahto

Bokaro Aajtak : बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में आउटसोर्सिंग कंपनी राईडर सिक्योरिटी सर्विसेज ने स्वीकृत ईकाई से अधिक कर्मियों की बहाली कर दी है। जिससे अब राइडर अपने कर्मियों को भुगतान नहीं कर पा रही है।‌ आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर पिछले एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं साथ ही अस्पताल परिसर में धरना पर बैठे हुए हैं।‌

इन आउटसोर्सिंग कर्मियों का पिछले आठ महिनों का मानेदय बकाया है। राइडर्स कंपनी दे नहीं पा रही है।‌

बताया जाता है कि बोकारो जिले कंपनी आवश्यकता से अधिक कर्मियों की बहाली कर ली है।‌ अब उसी मानदेय की पैकेज से ही अन्य कर्मियों को भी भुगतान किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने नये पद क्रियेट कर कराया राईडर से बहाल

बताया जाता है सिविल सर्जन कार्यालय के हेड क्लर्क एवं जुनियर क्लर्क द्वारा बिचौलियों की मदद से स्वास्थ्य विभाग में स्वीकृत बल से अधिक स्वयं पद सृजित कर आवश्यकता से कहीं अधिक कर्मियों की बहाली कर ली है। जिसमें प्रत्येक कैंडिडेट से नौकरी देने के नाम पर मोटी रकम की उगाही की गई है। जहां एक कर्मी की जरूरत थी वहां तीन तीन कर्मियों की पोस्टिंग की गई है। कर्मियों का आरोप है कि एक तो न्युनतम मजदूरी से भी कम भुगतान किया जाता है। उसमें भी मानदेय से भी कुछ राशि काट ली जाती है।

क्या-क्या पद बहाल हुए हैं अस्पताल में

जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में एम० एच० डब्ल्यू०, एफ०एच०डब्ल्यू, सी०सी०एच०, एक्स-रे टेक्निकल, फार्मासिस्ट, ए०एन०एम, जी०एन० एम०, ओटी, ड्रेसर, हेल्थ वर्कर, डाटा ओपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, सफाईकर्मी, ग्रुप डी आदि पद पर राइडर्स सेक्योरिटीज सर्विसेज के द्वारा बहाल कर कार्य लिया जा रहा है। बोकारो जिले में सैकड़ों कर्मी बहाल हुए हैं। कसमार प्रखंड में 63 एवं पेटरवार प्रखंड में 91 कर्मी बहाल है।

इस संबंध में  धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों के समर्थन में पंहुची जेएलकेएम नेत्री व गोमिया विधानसभा प्रभारी पूजा महतो ने कहा कि अगर कमीशन की लालच में आवश्यकता से अधिक कर्मियों की बहाली की गई है और नियुक्ति के एवज में कमीशन वसूली गई है निश्चित रूप से गंभीर मामला है। और गहन जांच का विषय है। इन बातों से पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो को अवगत कराकर सदन में मामले की जांच की मांग को लेकर सवाल उठाने का आग्रह करेंगे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link