परिवादी से ऑनलाइन पंजी -2 में संशोधन कराने के एवज में मांग रहा था 1 लाख रुपए,
हेमंत महतो “हिंदिइयार”
गोमिया (बोकारो) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने सोमवार को गोमिया अंचल कार्यालय के हल्का राजस्व कर्मचारी ललन प्रसाद को बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा.
परिवादी ने एसीबी धनबाद को शिकायत दी थी कि पिता के नाम में सुधार के लिए ऑनलाइन पंजी-02 में संशोधन कराने के एवज में ललन प्रसाद ने 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. परिवादी रिश्वत नहीं देना चाहते थे। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने फंदा डालने की योजना बनाई. सोमवार को जैसे ही ललन प्रसाद ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में बीस हजार रुपये लिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद एसीबी की टीम ने ललन कुमार को उनके आवास से पकड़कर अंचल कार्यालय ले गए। वहाँ कागजातों की जांच की. इसके बाद अंचल अधिकारी से फोन पर बात कर राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी की जानकारी दी. पुनः अंचल के सीआई को कार्यालय बुलाया गया. उनसे कागज़ातों में हस्ताक्षर कराया. इस छापेमारी में एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सिपाही शामिल थे.
अभियुक्त का विवरण की गिरफ्तारी की जानकारी दी. पुनः अंचल के सीआई को कार्यालय बुलाया गया. उनसे कागज़ातों में हस्ताक्षर कराया. इस छापेमारी में एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सिपाही शामिल थे. ललन प्रसाद (58), पिता स्व. बैजनाथ ठाकुर, पद: राजस्व कर्मचारी, हल्का नंबर 01, गोमिया अंचल कार्यालय, बोकारो, स्थाई पता: ग्राम पोस्ट जोरी, थाना हंटरगंज, जिला चतरा, वर्तमान पता: सेक्टर 03/डी, क्वार्टर नंबर. 564, बोकारो स्टील सिटी। एसीबी की टीम आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है. राजस्व कर्मचारी ललन कुमार गोमिया अंचल के हुरलुंग, चतरोचट्टी, बड़की सिधाबारा, कर्री खुर्द, लोधी और चुटे पंचायत के कर्मचारी थे.

