निर्धारित रूट व तय समय पर ही निकालें रामनवमी जूलूस: एसडीएम 

रामनवमी, ईद व चैती दुर्गापूजा को लेकर कसमार थाना परिसर में हुई बेरमो एसडीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक

कसमार (बोकारो)। कसमार थाना परिसर में गुरुवार को ईद, रामनवमी, चैती दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में हुई। संचालन कामरेड शकुर अंसारी ने किया।

बैठक में आये गणमान्य लोगों को संबोधित करते एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि रामनवमी जुलूस परम्परागत रूट पर ही निकलेगा। अगर कोई जूलूस निर्धारित समय से थोड़ा पहले या विलंब से निकलता है और मस्जिद या इमामबाड़ा से होकर गुजरता है तो नमाज अदा के समय शांति पूर्वक जुलूस निकालें। नमाज़ अदा भी बाधित नहीं होनी चाहिए। एसडीएम ने अखाड़ों से अपील किया कोशिश करें कि पारंपरिक बाद्य यंत्र के साथ ही जुलूस निकालें, डीजे का उपयोग नहीं करें।

एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सोशल कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैलायें जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति फैले। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन निगरानी रखती है। सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले फोटो विडियो वायरल न करें। विधि-व्यवस्था को बनायें रखने में सभी का कसमार प्रखंड में कुल 10 लाईसेंसी अखाड़ा एवं 3 गैर लाइसेंसी अखाड़ा हैं।

सोनपुरा, दांतू, गर्री, कसमार, मधुकरपुर, चंडीपुर, बरईकला, मंजूरा, बगदा, खैराचातर, सिंहपुर आदि जुलूस समिति के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में हिंदू- मुस्लिम दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हर्ष उल्लास और शांतिपूर्ण तरीके रामनवमी, ईद, चैती दुर्गा पूजा मनाने लेकर अपने-अपने स्वस्थ विचार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, जरीडीह सर्किल स्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय, प्रमुख नियोति कुमारी, बीडीओ नम्रता जोशी, जुलूस मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, मुखिया सुमित्रा कुमारी, राजेन्द्र प्रसाद महतो, विजय जायसवाल, अमरेश कुमार महतो, पंसस बिनोद कुमार महतो, इन्द्रजीत पांडेय, विमल जायसवाल, रामसेवक जायसवाल, सूरज जायसवाल, छोगालाल सिंह, शेखावत अंसारी, सोहेल अंसारी, राजू महतो, कपिल रजक, फारूक अंसारी, शिशुपाल महतो, द्वारिका प्रसाद महतो, सनातन महतो, बानेश्वर महतो, मेहरूल होदा, प्रताप सिंह, सुल्तान अंसारी, बिरु फांसी, सूरज साव आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link