- वार्ता के लिए बोकारो विधायक श्वेता सिंह, डुमरी विधायक जयराम महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो थे बोकारो समाहरणालय
- धारा 163 के उल्लंघन पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह हुई गिरफ्तार
बोकारो आजतक डेस्क
नियोजन की मांग को लेकर बीएसएल एडीएम ब्लिडिंग गेट के समक्ष 3 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ पर लाठीचार्ज के दौरान युवक की मौत के बाद आक्रोशित विस्थापितों द्वारा शुक्रवार को उग्र आंदोलन तहत बोकारो बंद का आवाहन किया गया।
जिसमें बोकारो प्लांट के सभी 11 गेटों समेत मुख्य बाज़ार एवं मुख्य सड़क चौक चौराहों को जाम कर दिया गया। शाम को उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व में दोनों पक्षों को वार्ता के लिए समाहरणालय स्थित कार्यालय बुलाया गया। वार्ता के लिए बोकारो विधायक श्वेता सिंह, डुमरी विधायक जयराम महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो समेत अन्य विस्थापित नेता पंहुचे। जहां वार्ता किसी ठोस नतीजे पर नहीं पंहुची। इसके बाद बोकारो विधायक श्वेता सिंह अपने समर्थकों के साथ पुनः एडीएम ब्लिडिंग के मुख्य द्वार के समक्ष धरना पर बैठ गई।
देर शाम बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व में प्रशासनिक और पुलिस की संयुक्त टीम ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मुख्य द्वार पर धरना दे रही बोकारो विधायक श्वेता सिंह को हिरासत में ले लिया।
अनुमंडल में धारा 163(1) लगने के बाद धरना समाप्त कराने के लिए एसडीओ, चास और सिटी डीएसपी आलोक पहुंचे। उन्होंने विधायक से धारा 163 का उल्लंघन की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि अगर कानून का उल्लंघन हो रहा है तो मुझे जेल ले चलें। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
उन्हें सर्किट हाउस में रखा गया है। इसके बाद स्टील प्लांट गेट का रास्ता खुल गया और कर्मचारियों का आवागमन फिर से शुरू हो गया।
उपायुक्त ने खुद खड़े हो कर बीएसएल गेट के आवागमन को चालू करवाया जिससे प्लांट के अंदर फंसे कर्चारियों सहित बीएसएल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो शुक्रवार को देर शाम सर्वदलीय बैठक उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया था जहां धरना को लेकर समन्वय और सहमति नहीं बन पाई थी। तब एसडीओ ने धारा 163 लगा दी थी और उपायुक्त ने चेतावनी दी थी कि नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
