
बोकारो आजतक डेस्क
भारतमाला परियोजना फेज-टू वाराणसी से कोलकाता सिक्स लैन एक्सप्रेसवे निर्माण हेतु कसमार अंचल अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की जाने वाली मुआवजा भुगतान हेतु अंतिम शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, भू- अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, कसमार सीओ प्रवीण कुमार , भू- अर्जन प्रधान सहायक रूपेश कुमार मौजूद थे। सुनवाई के दौरान छुटे हुए कई रैयतों ने अपने दावा प्रस्तुत किया। शिविर के दौरान अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने मौजूद रैयतों को जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों के अंदर भूमि अधिग्रहण मुआवजा राशि की भुगतान कर दिया जायेगा। कई रैयतों का मामला विवादित होने के कारण भू- अर्जन न्यायालय भेजने की कार्रवाई का आदेश दिया गया। बनारस से कोलकाता सड़क निर्माण हेतु अधिग्रहण भूमि का यह अंतिम शिविर आयोजित किया गया था। ज्ञात हो कि यह परियोजना बोकारो जिला के पेटरवार अंचल के ग्राम मुंगासरला से लेकर जरीडीह अंचल के कमलापुर मौजा बंगाल सीमा तक निर्माण होना है। कुल अधिग्रहित भूमि का 90 प्रतिशत मुआवजा भुगतान कर दिया गया है। तथा शेष 10 प्रतिशत मुआवजा भुगतान लंबित है।
इधर इस परियोजना में गैरमजरूआ खास खाते की भूमि बड़ी मात्रा में अधिग्रहण की गई है जिसपर वर्षो से ग्रामीणों के द्वारा जोत-कोड़ आबाद तथा दखल कब्जा बनाकर रखा गया है। परन्तु भू- अर्जन कार्यालय द्वारा मुआवजा भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसपर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
मौके पर कसमार अंचल निरीक्षक सहदेव दास , भूराजस्व कर्मचारी जमील अंसारी, मदन महतो, अमीन विक्रम नायक, भू-अर्जन कार्यालय बोकारो के अमीन अनुज कुमार, शरत कुमार महतो, रमेश कुमार, अजित महतो, कृष्णा मुखर्जी तथा दर्जनों रैयत शिविर में मौजूद थे।
