विद्यालय ने शिक्षा, संस्कार, त्याग व समर्पण के बल पर तय किया रजत जयंती का सफर : मंत्री

विद्यालय ने सीमित संसाधनों में क्षेत्र में फैलायी शिक्षा की रौशनी  : प्रमुख 

बोकारो आजतक डेस्क 

कसमार प्रखंड स्थित चंद्र नारायण शिशु विद्या मंदिर के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी में शनिवार को रजत जयंती समारोह सह दादा- दादी, नाना-नानी सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो एवं विशिष्ट अतिथि कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी मौजूद रही। प्राचार्य कपिल कुमार चौबे ने मंत्री श्री महतो पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि मंत्री श्री महतो ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर विद्यालय के रजत जयंती पर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय ने 25 वर्षों का सफर शिक्षा, संस्कार, समर्पण और परिश्रम का सफ़ल परिणाम है। उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा की रौशनी फैलाने वाले इस विद्यालय के हर क़दम से क़दम मिलाते हुए सहयोग करने की बातें कही। कहा कि कसमार प्रखंड हमेशा से शैक्षणिक क्षेत्र में आगे रहा है, सबसे ज्यादा कसमार प्रखंड से शिक्षक बनते रहे हैं। उन्होंने कसमार एवं पेटरवार प्रखंड में संयुक्त रूप से डिग्री कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि कसमार प्रमुख नियोती कुमारी ने भी विद्यालय के रजत जयंती पर ढेर सारी बधाईयां दी और शिशु मंदिर ने सीमित संसाधनों में ही क्षेत्र में शिक्षा की रौशनी फैलाने का सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा इस वर्ष विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्कूली बच्चों द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

वहीं स्कूली बच्चों द्वारा ज्यादा समय तक मोबाईल देखने से दुष्प्रभाव तथा बुजुर्ग माता-पिता की बेटे द्वारा अनदेखी के परिणाम पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत की प्रस्तुति की गयी। स्कूल परिवार द्वारा मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। संचालन विद्यालय की शिक्षिका रंजना ने की।

कार्यक्रम में शामिल अभिभावक

मौके पर वरीय झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, फारूख अंसारी, कसमार पंचायत समिति सदस्य मंजू डे, प्राचार्य कपिल कुमार चौबे, अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद प्रजापति, भोलानाथ दत्ता, महेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर सिंह, केदार रजवार, रंजना चौबे, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, सोनी पांडेय, यशोदा कुमारी, सरस्वती कुमारी,  अभिभावक शेखावत अंसारी, शेरे आलम, प्रताप सिंह, आदित्य सिंह, हीरालाल जायसवाल समेत स्कूली बच्चों के दादा नानी अभिभावक मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link