सांप्रदायिक जहर से भाजपा देश की जनता को चुप कराना चाहती है : काॅ शकूर अंसारी 

 

कसमार में भाकपा-माले बैठक के बाद काॅमरेड शकूर अन्सारी व अन्य।

आगामी 22 अप्रैल को बोकारो में आयोजित राज्य सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श 

बोकारो आजतक डेस्क 

कसमार । भाकपा माले कसमार अंचल लोकल कमिटी की बैठक शनिवार को कसमार पार्टी कार्यालय में काॅमरेड उमा शंकर महाराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से माले जिला कमिटी सदस्य काॅमरेड शकूर अंसारी उपस्थित थे। बैठक में आगामी 22 अप्रैल को बोकारो में होने वाले राज्य सम्मेलन में कसमार से अधिक से अधिक कार्यकताओं को शामिल कराने पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान काॅमरेड शकूर ने कहा कि फाॅसीवादी मोदी सरकार की नीतियों का असर देश के चारों ओर दिखाई दे रही है, मंदी, महंगाई और बेरोज़गारी ने जनता के जीवनयापन को मुश्किल में डाल दिया है। तानाशाह ट्रंप लाईव प्रसारण में मोदी के सामने भारत का अपमान कर रहा है, छोटे-छोटे देशों के राष्ट्र अध्यक्ष ट्रंप की सनक का दो टूक जवाब दे रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार ने महान भारत के स्वाभिमान को दरकिनार कर चुप्पी साध रखी है। संविधान ,लोकतंत्र और आजादी की विरासत पर लगातार हमला तेज किया जा रहा है, सांप्रदायिक जहर से भाजपा देश की जनता को चुप कराना चाहती है। चुनाव आयोग, न्यायपालिका से लेकर शिक्षण संस्थाओं तक को संघी फाॅसीवाद के अधीन किया जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से कसमार लोकल कमिटी का कामरेड उमा शंकर महाराज को सचिव, प्रेम चंद घांसी, ऐनुल अंसारी, विनोद मुखर्जी, मुमताज़ अंसारी, साहबान अली, सलीम साह, महफूज आलम, संजय सहार को सदस्य बनाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link