
बोकारो आजतक डेस्क
बोकारो जिले के चंदनकियारी में एक संदिग्ध रूप से घूम रहे एक बंग्लादेशी नागरिक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार और कई संदिग्ध देखे गये थे जो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पूछताछ में उस व्यक्ति ने खुद को ढाका, बंग्लादेश का निवासी बताया है।
इसी के साथ ही भाजपाईयों ने झारखंड सरकार को कठघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है। चंदनकियारी के पूर्व विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह वही भयावह स्थिति है, जिसका अंदेशा था, अब वह हकीकत बन रही है। खतरा लगातार बढ़ रहा है। सतर्क रहना अब ज़रूरी है।
श्री बाउरी ने कहा कि यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि हमारी “माटी-बेटी-रोटी” के अस्तित्व पर सीधा हमला है। चंदनकियारी ही नहीं, पूरा झारखंड आज खतरे की जद में है। अब चुप रहने का समय नहीं है यह झारखंड की अस्मिता की लड़ाई है। हम अपनों के सम्मान से समझौता नहीं करेंगे। भारतीय जनता पार्टी इस चुनौती के ख़िलाफ़ हर मोर्चे पर डटी रहेगी।
इधर भाजपा युवा मोर्चा नेता कुलदीप महथा ने मंत्री इरफ़ान अंसारी और झामुमो नेताओं को आड़े हाथ लिया है। श्री महथा के अनुसार मंत्री इरफान अंसारी का लगातार बयान आ रहा था कि एक बंग्लादेशी अगर झारखण्ड मे दिखा दीजियेगा तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। लीजिये, चन्दनकियारी तो झारखण्ड के भीतर ही है, यंहा बांग्लादेशी मिल गया है, अब कब तक सन्यास लीजिएगा इरफान अंसारी जी।
श्री महथा ने झामुमो पर सवाल करते हुए कहा है कि बीते विधानसभा चुनाव मे चन्दनकियारी के झामुमो नेता एंव कार्यकर्त्ता लगातार कह रहे थे कि चन्दनकियारी मे कोई बांग्लादेशी का मुद्दा नहीं है। उल्टे सवाल कर रहे थे कि यहां चन्दनकियारी के लोग ही बांग्लादेशी है क्या ? इस तरह का व्यंग्य मारा जा रहा था, अब क्या कहेंगे वैसे लोग ?
