नीजि स्कूल संचालकों द्वारा निर्धारित फीस से अधिक लेने पर होगी कार्रवाई, बेरमो एसडीएम ने नोटिस जारी कर दी चेतावनी
बोकारो आजतक
तेनुघाट (बेरमो) : नीजी स्कूल संचालकों द्वारा छात्र-छात्राओं के री-एडमिशन के नाम पर विभिन्न मदों में अभिभावकों से मनमाने तरीके से निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूलने संबंधी आ रही शिकायतों पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी ने कड़ा एक्शन लिया है।
उन्होंने अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत संचालित सभी नीजि एवं सहायता प्राप्त विद्यालय तथा मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालकों को नोटिस जारी कर चेतावनी देते हुए कहा है कि नीजि विद्यालय री-एडमिशन के नाम पर किताब, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिए बाध्य न करें। नहीं तो विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। स्कूल संचालक शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
री-एडमिशन के नाम पर निर्धारित राशि से अधिक राशि की वसूली कर अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जाता है जो एक प्रकार का आर्थिक दोहन भी है। जिसके कारण निम्न वर्गीय/ मध्यम वर्गीय अभिभावकों पर ट्यूशन फीस, किताबें वहन करना मुश्किल हो जाता है जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई बीच में ही रूक जाती है। 

