बोकारो आजतक डेस्क
बोकारो के सेक्टर-9 शिवशक्ति काॅलोनी में रहने वाले बड़े भाई अजय गुप्ता की साली का छोटे भाई धनंजय गुप्ता के साथ प्यार से नाराज़ बड़े भाई अजय ने सुपारी देकर छोटे भाई धनंजय गुप्ता की हत्या करा दी।
बोकारो पुलिस ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-23 फोरलैन उड़ान शाॅ रूम के सामने मिले शव के मामले का 72 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है।
गुरुवार को चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मृतक धनंजय गुप्ता का प्रेम प्रसंग बड़े भाई अजय गुप्ता की साली काजल कुमारी के साथ से चल रहा था। दोनों ने एक वर्ष शादी कर ली थी। जिससे अजय गुप्ता नाराज था। बदला लेने की नीयत से अपने साथी करन राय से मिलकर 1.40 लाख रूपये में हत्या की सुपारी दी।
पिछले 4 मई को देर शाम करन राय ने घुमाने के बहाने धनंजय को एनएच-23 फोरलेन बुलाया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर उड़ान शाॅ रूम के पास हत्या कर शव को घटना स्थल से कुछ दूरी पर फेंक दिया था। सोमवार सुबह शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जिससे मृतक की पहचान हुई। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खुन से सना चाकू, दो मोबाइल, हत्या के समय पहने गये खून लगे कपड़े और स्कूटी वाहन बरामद किया है।
मुख्य साजिशकर्ता अजय गुप्ता व करन राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी है। बताया कि जल्द ही अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ जायेंगे।
अनुसंधान टीम में एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के अलावा पुलिस निरीक्षक रुपेंद्र कुमार राणा, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, अनुसंधानकर्ता शुभम कुमार गोप सहित पिंड्रोजारा थाना के की पुलिस कर्मियों का सहयोग रहा।

