कसमार प्रखंड के डामरुगोड़ा एवं गटीगढ़ा-रोरिया में जल्द होगा दो पुलों का शिलान्यास : मंत्री योगेंद्र 

भगत बहवा से बगियारीमोड़ एवं खुदीबेड़ा से फुलझरिया चौक भाया हिसीम आरईओ सड़क होगी पीडब्ल्यूडी में कन्वर्ट 

बोकारो आजतक डेस्क 

सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत के लोधकियारीऔर डामरूगोड़ा के बीच कदमागढ़ा नाला एवं मुरहूलसूदी पंचायत अंतर्गत टोंडरा के गटीगढ़ा और रोरिया के बीच दोमनिया नाला में जल्द ही दो उच्च स्तरीय पुलों का शिलान्यास किया जायेगा।

वहीं भगतबहवा से बगियारी मोड़ तक 8 किमी एवं खुदीबेड़ा से भाया हिसीम फुलझरिया एनएच-23 तक 19 किमी आरईओ सड़क पीडब्ल्यूडी पथ में कन्वर्ट होगा। 

मंत्री ने कहा कि आदिवासी बहुल टोला डामरुगोड़ा के कदमागढ़ा में पुल व संपर्क पथ नहीं रहने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों से इस टोले के निवासी पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। वहीं सुदु्रवर्ती गटीगड़ा व रोरिया के बीच पुल बनने से दो प्रखंड कसमार और जरीडीह का संपर्क जुड़ेगा। 

मंत्री ने बताया कि कि बगैर सरकारी प्रशासनिक प्रकिया पुर्ण किये पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आनन-फानन में दोनों पुलों का शिलान्यास कर दिया गया था। इसलिए नियमानुसार कार्य प्रारंभ नहीं हुआ था। अब सारी सरकारी प्रकिया पुर्ण हो चुकी है और जल्द शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ होगा। 

वहीं खुदीबेड़ा से भाया हिसीम फुलझरिया एनएच-23 गोला प्रखंड तक 19 किमी तथा भगतबहवा से बगियारी मोड़ तक 8 किमी सड़क का मजबुतीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य होगा। जिसका डीपीआर बनाया जा रहा है आने वाले कुछ महीनों में टेक्निकल एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी जायेगी। दोनों पथों के मजबुतीकरण एवं चौड़ीकरण से कसमार, पेटरवार, गोला व जरीडीह प्रखंड के लोगों को रामगढ़ एवं राजधानी जाने के लिए काफी लाभ होगा। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link