
कसमार (बोकारो) । कसमार थाना में मंगलवार को दो अलग-अलग मामले में तीन युवकों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पहले मामले में कसमार थाना क्षेत्र के एक नाबालिग युवती को बालीडीह थाना क्षेत्र के करहरिया निवासी सुल्तान अंसारी ने छ: माह पूर्व प्रेमजाल में फंसाकर अवैध शारिरिक संबंध बनाकर गर्भवती करने का आरोप लगाया है। गर्भवती होने के बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो सुल्तान ने अपने ही गांव करहरिया के एक अन्य शादीशुदा युवक रफाकत अंसारी से संपर्क करा दिया। रफाकत ने भी अपने घर बुलाकर नाबालिग के साथ यौन शोषण किया।
वही दुसरे मामले में भी टांगटोना गांव के युवक लक्ष्मण महतो पर नाबालिग युवती को बहलाकर यौन शोषण करने का आरोप है। बताया गया कि नाबालिग युवती कम बोलती है जिसका फ़ायदा उठाकर लक्ष्मण कई बार शारिरिक संबंध बनाया है। सोमवार शाम को भी लक्ष्मण ने नाबालिग को भय दिखाकर खेत की ओर ले जाकर जबरन यौन संबंध बनाने का कोशिश कर रहा था और नाबालिग छुड़ाने की कोशिश कर रही थी तभी अभिभावकों ने देख लिया और पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

