मुआवजा लेने के बावजूद संरचना नहीं हटा रहे 23 रैयत, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हटाया 

अतिक्रमण मुक्त अभियान में शामिल दंडाधिकारी, पुलिस व अन्य।

16 से 20 मई तक चलेगा खूदीबेड़ा मौजा में सरंचनाओं को हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर अभियान 

कसमार (बोकारो)। बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के तहत अधिग्रहित भूमि व मकान आदि संरचनाओं का मुआवजा लेने के बावजूद कसमार प्रखंड के रैयतों द्वारा संरचनाओं को हटाये नहीं जाने पर बुधवार को बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ के निर्देश पर प्रशासन ने मंजूरा मौजा में बुलडोजर चलाकर एक-एक रैयतों के संरचनाओं को हटा दिया। बता दें कि सड़क निर्माण कार्य के संवेदक मेसर्स गंगा कंट्रक्शन के कर्मियों के द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी रैयत अपनी संरचनाओं को हटा नहीं रहे थे। हटाने में काफी आनाकानी कर रहे थे। बाध्य होकर सड़क निर्माण कंपनी ने अनुमंडल प्रशासन का सहारा लिया।

 

अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ के आदेशानुसार कसमार सीओ प्रवीण कुमार को वरीय दंडाधिकारी, अलावे कनिय अभियंता राजीव रंजन एवं अशीष कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त अभियान में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

थाना प्रभारी भजनलाल महतो का भी रहा सराहनीय योगदान

बुधवार को मंजूरा के हरिजन टोला स्थित मनसा मंदिर को हटाने के लिए जाने पर कुछ लोगों द्वारा रोक लगा दिया गया। इसके बाद कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मंदिर को अन्यत्र स्थापित करने को सहमत किया। जो एक सप्ताह के भीतर मंदिर को स्थानांतरित करेंगे। वहीं अन्य कई रैयतों को भी समझाकर संरचनाओं को हटाने में अहम भूमिका निभाई। धार्मिक संरचनाओं को छोड़कर अन्य सभी संरचनाओं को हटा दिया गया। बताया कि सड़क निर्माण में अधिग्रहित धार्मिक भूमि एवं संरचनाओं का मुआवजा भुगतान धार्मिक समिति को कर हटाया जायेगा। 

किन-किन रैयतों के संरचनाओं पर चलाया बुलडोजर 

मंजूरा मौजा में प्रेमचंद महतो, सोनाराम महतो, मोहन राम महतो, सुदामा महतो, बनवारी प्रजापति, हकीम प्रजापति, सच्ची नाथ महतो, संजय प्रजापति, शंकर तूरी, चोलाराम तूरी, मुकेश तूरी, देवा तूरी, दिलीप तूरी, गोविंद तूरी, भीखन तूरी, भगतू महतो आदि रैयतों के मकान आदि संरचनाओं को तोड़ कर हटाया गया। 

16 से 20 मई तक चलेगा खूदीबेड़ा मौजा में अतिक्रमण मुक्त के लिए बुलडोजर अभियान 

खुदीबेड़ा मौजा में 16 से 20 मई को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त के लिए बुलडोजर अभियान चलाया जाएगा। जिसमें अधीर चंद्र चक्रवर्ती के घर से लेकर प्रयाग महतो के घर तक लगभग तीन दर्जन रैयतों की संरचनाओं को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जायेगा। 

बुलडोजर अभियान में कौन-कौन थे मौजूद 

मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कनिय अभियंता राजीव रंजीव व आशीष कुमार , कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, कंसल्टेंट टीम हेड चंद्रभूषण कुमार, जिला भू-अर्जन कार्यालय के शरत महतो, एसआई मोजमिल, राजस्व कर्मचारी जमील अहमद, गंगा कंस्ट्रक्शन के अधिकारी नरेंद्र पांडेय, गुड्डू पाठक, विकास तिवारी, जैप के पुलिस बल, चौकीदार मिथलेश महतो, समरेश महतो, नीतू कुमारी, आरज़ू खातून 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link