जिला टास्क फोर्स ने बोकारो से तीन बाल श्रमिको को कराया विमुक्त 

बोकारो आजतक डेस्क 
Bokaro । उपायुक्त के निर्देशानुसार गठित जिला धावा दल ने आज श्रम विभाग के नेतृत्व में बोकारो के राजू ऑटो रिपेयर शॉप से एक तथा नाश्ता प्लेटफॉर्म, सेक्टर-4 प्रतिष्ठान से दो बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया। जिला धावा दल का नेतृत्व श्रम अधीक्षक बोकारो रंजीत कुमार ने करते हुए कहा कि बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है इसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। बोकारो जिले में बाल मजदूरी को रोकने के लिए अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि बाल शोषण के मामले की जानकारी कोई भी जिला टास्क फोर्स को दे सकता है। उसपर बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियम अधिनियम 1986 के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की रेस्क्यू किए गए बाल श्रमिको को बाल कल्याण समिति बोकारो के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे बाल गृह चास भेजा जा रहा है।

इस दौरान श्रम विभाग से अखलाक अहमद, संतोष चौधरी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा, सहयोगिनी जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सनी कुमार, रवि कुमार राय , अनिल कुमार हेंब्रम तथा चाइल्ड लाइन से प्रीति कुमारी, डीसीपीयू इकाई से अजीत कुमार आदि शामिल थे।
बताया गया कि जिले में बाल तस्करी तथा बाल मजदूरी के किसी भी प्रकार के मामले की सूचना टोल फ्री नंबर में या टास्क फोर्स को दिया जा सकता है।
इस दौरान सभी बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के रेनू रंजना, प्रगति शंकर तथा रजी अहमद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link