कसमार के सिल्लीसाड़म में वज्रपात से 5 मवेशियों की मौत 

कसमार (बोकारो)। कसमार अंचल अंतर्गत सोनपूरा पंचायत के सिल्लीसाड़म में गुरूवार शाम करीब चार बजे  तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से 5 मवेशियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मवेशी सोनपूरा पंचायत के सिल्लीसाढ़म निवासी सर्वेश्वर हांसदा की है। पीड़ित सर्वेश्वर हांसदा ने बताया कि जंगल की और से सभी मवेशी घर आने के क्रम में विष्णुटाॅड़ फुटबॉल मैदान के पास एक बांस की झाड़ी पास पहुंचे ही थे कि अचानक बारिश होने लगी उसी बीच तेज़ वज्रपात से 5 गाय व 1बैल  की मौत घटना स्थल पर हो गयी। किसान ने सोनपूरा पंचायत के मुखिया चन्द्रशेखर हेम्ब्रम को वज्रपात से मवेशी की मौत की सूचना दी गई। सूचना पाते के साथ मवेशी की जायजा ली और घटना स्थल से ही कसमार सीओ प्रवीण कुमार, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो तथा कसमार के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅo अखौरी को जानकारी देते हुए मुआवजा की प्रकिया करने की मांग की। मौके पर घटना स्थल पर पशु चिकित्सक जितेन्द्र टुडू, नंदन हेम्ब्रम, श्यामसुंदर मरांडी, भीम टुडू, नकुल टुडू, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link