गोमिया विधानसभा क्षेत्र की चार ग्रामीण सड़कें होंगी पथ निर्माण विभाग में हस्तांतरित 

स्थानीय विधायक सह कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने आग्रह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी सहमति 

बोकारो आजतक डेस्क 

Bokaro: गोमिया विधानसभा क्षेत्र की चार महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कें पथ निर्माण विभाग में हस्तांतरित होगी। गोमिया विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने इस बावत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर आग्रह किया है। मुख्यमंत्री इस विषय पर सकारात्मक आश्वासन देकर सहमति जता दी है। जिन ग्रामीण कार्य मामले कार्य प्रमंडल की सड़कें पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल में स्थांतरित होगी उनमें गोमिया प्रखंड के गझंडी (विष्णुगढ़ नेरकी पथ) भाया कर्रीखुर्द-कड़मा-जरकुंडा- चेलियां टांड़,-चतरोचट्टी-तिसकोपी-झुमरा( रहावन- झुमरा पथ) पथ निर्माण कार्य 28 किमी, जगेश्वर बिहार (ललपनिया मोड़ से जगेश्वर विहार पथ) भाया तिरला- बारीडारी- हरदगढ़ा- कंडेर पथ निर्माण कार्य 17 किमी, कसमार प्रखंड के बिनोद बिहारी महतो चौक खुदीबेड़ा से हिसीम-केदला- त्रियोनाला-खखरा-चक्रवाली- एनएच 23 पथ निर्माण कार्य 21 किमी, बगियारी से दांतू पथ (एनएच 23 पथ) भाया ओरमो पथ का स्थानांतरित पथ निर्माण विभाग में होगा।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link