Kasmar: कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरगुल स्थित आंद्राबांध (तालाब )में नहाने के क्रम में डूबने से एक युवती की मौत हो गई। घटना शनिवार की सुबह 11बजे की बतायी जा रही है। बता दें कि रामगढ़ के कुंदरूकलां गांव निवासी लालू महतो की 19 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी गर्मी छुट्टी मनाने के लिए कसमार थाना क्षेत्र के पिरगुल गांव अपने मौसा ईश्वर महतो के घर एक सप्ताह पूर्व आयी हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंद्राबांध में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चली गई जिससे डुबकर मौत हो गई।मृतका तैरना भी नहीं जानती थी। आंद्राबांध कि जीर्णोद्धार एक साल पूर्व हुआ था। तालाब काफी गहरा व लबालब पानी रहने के कारण संभल नहीं पाई ओर वे गहरा पानी में चली गई। तालाब में कई महिला व बच्ची नहा रहीं थी। कुछ समझ पाता तब तक डूब चुकी थी। महिला द्वारा हो हल्ला करने पर लोग पानी में छलांग लगाई और सोनम को पानी में ढूंढना शुरू किया और कुछ देर बाद उसे तालाब से बाहर निकालकर तुरंत एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार ले जाया गया। जहां कसमार सीएचसी के डाॅ रेखा कुमारी जांच करने बाद मृत घोषित कर दिया। शव कोऔ बिना पोस्टमार्टम के ही मृतका के परिजनों ने शनिवार शाम को रामगढ़ के कुंदरू गांव ले गये।
