पेटरवार: बंदुक की नोक पर चार बाईक सवार बदमाशों ने सरकारी शराब दुकान से 5.31 लाख रूपये लूटकर फरार

 

Bokaro : पेटरवार स्थित सरकारी शराब की दुकान से  गुरूवार रात लगभग 9.30 बजे चार बदमाशों ने मैनेजर को बंदुक दिखाकर 5.31 लाख रुपए नकदी छीन कर फरार हो गए। छिनतई की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि दो बाईकों पर सवार चार बदमाश शराब दुकान के पास आकर रूके। दुकान के एक कर्मी जो शौच के लिए बाहर आया था जब दुकान घुसने लगा तो उसके साथ ही बदमाश घुस गये। बंदूक़ दिखाकर मैनेजर सहित अन्य कर्मियों से मोबाइल छीन लिया। एक कर्मी ने मोबाइल छुपाने का प्रयास किया उसे बदमाशों ने बंदुक की कुंदे से मार कर जख्मी कर दिया। उसके बाद मैनेजर को नगदी दिखाने को कहा।  हथियार के डर के मारे मैनेजर ने नगदी काउंटर से दिखा दिया। इसके बाद बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की जिससे कर्मी बाल बाल बच गये। बदमाश तेनुघाट की ओर फरार हो गये। 

सूचना मिलने पर पूर्व विधायक लंबोदर महतो पेटरवार थाना प्रभारी राजु मुंडा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और संबंधित घटना की जानकारी ली। सेल्समैन की तहरीर पर मामले की पड़ताल करने को कहा। पूर्व विधायक ने कहा कि निश्चित तौर पर ये कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते है। पुलिस कैंप से महज आधा किलोमीटर दूरी में स्थित शराब दुकान घने आबादी वाले क्षेत्र  अपराधियों द्वारा ऐसे घटना का अंजाम देना दुखद घटना है।कानून व्यवस्था आज न्यूनतम से भी बदतर स्थिति में है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उन्हें न तो थानों से डर है और न ही शासन-प्रशासन से। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही, आम जनता के प्रति उसका उपेक्षापूर्ण रवैया, अपराध को परोक्ष संरक्षण देने का काम कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link