कोर्ट ने बहादुरपुर-NH23 स्थित FCI गोदाम की 1.02 एकड़ जमीन को रैयतों को दिलायी दखल-दिहानी

Bokaro: कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडा पंचायत के कमलापुर मौजा के बनगजरा बोकारो-रामगढ़ NH-23 स्थित भारतीय खाद्य निगम (FCI गोदाम) की एक एकड़ जमीन पर कोर्ट के आदेश के बाद डुगडुगी बजाकर रैयतों को दखल कब्जा दिलाया गया। इस दौरान सिविल कोर्ट के जूनियर डिवीजन के जज के आदेश पर दंडाधिकारी की उपस्थिति में जमीन पर दखल-दिहानी दिलायी गई।

बताया गया कि जमीन का मामला बीते 12 वर्षों से कोर्ट में लंबित था। इस मामले में बालीडीह निवासी रामस्वरूप सिंह सहित अन्य रैयतों ने जमीन की दखल पर कोर्ट में मुकद्दमा दायर किया था। जिसके आलोक में कोर्ट ने दूसरे पक्ष के कसमार निवासी संजय चौबे द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने की बात कही गई। मुकदमे की सुनवाई के बाद तेनुघाट कोर्ट के सिविल जज ने राम स्वरूप सिंह व अन्य रैयतों की जमीन को सत्य पाया और दखल-दिहानी करने के लिए दंडाधिकारी बहाल कर सोमवार को दखल-दिहानी की गई। इस दौरान सिविल कोर्ट के दंडाधिकारी, नाजिर व अन्य कर्मियों सहित अधिवक्ता की देखरेख में राम स्वरूप सिंह सहित अन्य रैयतों की एक एकड़ दो डिसमिल भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों से मुक्त कराकर जमीन पर कब्जा दिलाया गया। बताया गया कि दखल कब्जा के पूर्व सभी विपक्षी गण को भी नोटिस देकर सूचित कर दिया गया था। साथ ही कोर्ट से नोटिस भी भेजा गया था। मौके पर राम स्वरूप सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह, सावन सिंह, नरसिंह सिंह, महेश सिंह समेत कसमार थाना के एसआई रंजन कुमार व अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link