चलकरी पुल के समीप युवक ने विवाहिता युवती का गला रेता, युवती घायल

 

चंद्रपुरा से जरीडीह बाजार लाते समय बेरमो में दिया वारदात को अंजाम

Bermo/Bokaro: बोकारो जिला के बेरमो थाना क्षेत्र के चलकरी पुल के समीप एक युवक ने एक विवाहिता की चाकू से गला रेत दिया। खून से लथपथ युवती ऑटो में सवार होकर जैनामोड़ फोरलेन पहुंची। एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करने के लिए आई, तब तक किसी ने जरीडीह थाना प्रभारी को सूचना दे दी। थाना प्रभारी फोरलेन पहुंचकर घायल युवती को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती के गले में 10 टांके लगे। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया गया कि गांधी नगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार निवासी आकाश शर्मा से 3 महीने पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हुई थी। एक बार वीडियो कॉल से बातचीत भी हुई थी। आज जब वह जहानाबाद से ट्रेन पर सवार होकर चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वहां आकाश शर्मा पहले से मौजूद था। उसे अपनी बाइक पर बहला फुसला कर बैठाया, फिर बेरमो थाना क्षेत्र के चलकरी पुल के समीप सुनसान जगह पर रोक कर उसे होटल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने विरोध किया, तो युवक ने धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया। बताया गया कि घायल 21 वर्षीय युवती सोनांकी कुमारी तीन माह पूर्व बिहार के जहानाबाद के दौड़ा गांव निवासी रोशन कुमार के साथ शादी हुई है। आज युवती जहानाबाद से बोकारो परीक्षा देने के लिए आ रही थी। सोमवार से बीएस सिटी कॉलेज में बीए पार्ट 3 की परीक्षा में उसे शामिल होना था। घायल युवती की मां चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर के समीप रहती है। थाना प्रभारी विपिन महतो ने आज 24 जून को दूरभाष में पूछे जाने पर बताया कि आरोपी युवक को पकड़ने के पुलिस छापेमारी कर रही है। कहा युवक का आकाश कुमार है वह गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। बताया कि युवक घायल युवती को जैनामोड़ मे छोड़कर भाग गया और इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसका केस गांधीनगर थाना में ही होगा वहीं गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह से दूरभाष में पूछे जाने पर बताया कि एफ आईं आर दर्ज हो चुका है पूरे परिवार फरार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link