विधायक जयराम ने कहा; बीच सड़क पर गाड़ी पार्किंग कर तीन-चार लोग दारू-मुर्गा पार्टी कर रहे थे, अंगरक्षक द्वारा गाड़ी हटाने के लिए कहने पर गाली-गलौज के साथ किया बदसलूकी, तो समर्थकों ने किया हाथापाई .
Nawadih (Bermo) : बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी के देवर कैलाश महतो ने डुमरी विधायक जयराम महतो एवं उनके अंगरक्षक तथा समर्थकों पर मार-पीट करने का आरोप लगाया है। महतो ने नावाडीह थाना में दिये लिखित शिकायत में कहा है कि बीते बुधवार शाम क़रीब आठ बजे लोचन महतो, आशीष तपेदार, अर्पण महतो, संजय महतो, विक्की महतो, कमलेश महतो के साथ गुंजरडीह की ओर से अपने आवास बेरमो- बैदकारो लौट रहे थे। इस बीच गुंजरडीह मोड़ के समीप उनकी गाड़ी ख़राब हो जाने के कारण खड़ी हो गयी। इसके बाद विपरीत दिशा से डुमरी विधायक जयराम महतो का काफिला आकर रूकी। विधायक के अंगरक्षक अशोक महतो और समर्थकों ने गाड़ी पीछे करने को कहा। जब बतायें कि गाड़ी ख़राब है पीछे नहीं जा सकती, तब विधायक जयराम महतो खुद अपनी गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज करने लगेऔर बेल्ट निकालकर मारने लगे। जब हमने परिचय देते कहा कि हम बेरमो प्रमुख का देवर है तब और उत्तेजित होकर मारना चालू किया और बुरी तरह से घायल कर दिया। कैलाश ने विधायक समर्थकों पर सोने की चेन और अंगूठी भी छीनने का आरोप लगाया है।
इधर डुमरी विधायक जयराम महतो के प्रत्यक्षदर्शी समर्थक ने बताया कि उस रास्ते से विधायक का काफिला गुजर रहा था। बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर तीन-चार लोग शराब और मुर्गा पार्टी कर थे। सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए अंगरक्षकों द्वारा गाड़ी हटाने को कहने पर युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। तब विधायक ने खूद आकर उन लोगों को रास्ते से हटने को कहा। इस पर युवकों ने विधायक जयराम को अपशब्द कहकर दुर्व्यवहार किया। इसके बाद काफिले में शामिल समर्थकों और सुरक्षाकर्मी ने युवकों पर हाथ चलाया। उसके बाद दोनों तरफ़ से हाथापाई हुई है।
बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी के साथ कैलाश महतो का फोन कॉल का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कैलाश महतो द्वारा विधायक का काॅलर पकड़ने की बात सुनी जा रही है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी रजिस्टर्ड नहीं हुई थ। इधर शाम को विधायक जयराम के अंगरक्षक अशोक महतो ने भी कैलाश महतो एवं अन्य युवकों के खिलाफ विधायक से अभद्रता, हथियार छीनने का प्रयास और वर्दी फाड़ने व हाथापाई करने का आरोप लगाते हुए काउंटर शिकायत दर्ज किया है।

