बीटीएम पर कृषक मित्रों ने लगाया बीज वितरण में मनमानी का आऱोप, कहा- बिचौलियों के जरीये बीज बेचे गये 

बीटीएम पर कृषक मित्रों ने लगाया बीज वितरण में मनमानी का आऱोप, कहा- बिचौलियों के जरीये बीज बेचे गये 

Bokaro: कसमार प्रखंड आत्मा के तकनिकी प्रबंधक (BTM) अरुण कुमार पर कृषक मित्रों ने खरीफ फसल बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत जिले उपायुक्त से की है। कृषक मित्रों का आरोप है कि बीटीएम द्वारा खरीफ़ फसल बीज अरहर, मुंगफली, मक्का, मूंग उड़द, मड़ुवा व धान बीज वितरण में उन्हें जानकारी नहीं दी गई। कहा कि जिला द्वारा प्रत्यक्षण के लिए उपलब्ध कराये गये बीजों को बीटीएम द्वारा मनमानी करते हुए एटिक सेंटरों में ना गिराते हुए बिचौलियों के घरों पर गिराकर बेच दिया गया। जब कृषक मित्रों ने पंचायतवार बीज उपलब्ध कराने की मांग की तो बीटीएम ने कहा कि दुर्गापुर व मुरहूलसदी पंचायत में वितरण कर दिया गया है। इस तरह अन्य पंचायत के किसान बीज के लाभ से वंचित हो गये। इस तरह बीज वितरण में गड़बड़ी की गयी है। कृषक मित्र राजीव रंजन, अक्षय कुमार महतो, मृत्युंजय जायसवाल, ममता देवी, सहदेव प्रसाद टुडू, कालीचरण महतो, धर्मनाथ महतो, सुलेखा देवी, धीरेन्द्र नाथ महतो राखाल महतो आदि ने आरोप लगायें हैं।

इधर बीटीएम अरूण कुमार ने का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है कृषक मित्रों को ही बीज वितरण की जिम्मेवारी दी गई थी। प्रखंड के सभी पंचायतों के लाभुक किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया है, कृषक मित्रों द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link