सम्मेलन की तैयारी को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने की कसमार में बैठक
Kasmar: आगामी 13-14 सितंबर को भाकपा माले बोकारो जिला समिति की कसमार में होने वाले सम्मलेन की तैयारी को लेकर गुरुवार को कसमार पार्टी कार्यालय में कामरेड गंगाधर महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। सम्मेलन की तैयारी को लेकर कामरेड जिला कमेटी सदस्य कामरेड शकुर अन्सारी ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है, सार्वजनिक उद्योग बन्द हो रहे हैं, किसानो को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है। मजदूरों के अधिकार छिने जा रहे है। महिलाएँ सुरक्षित नहीं है, मनरेगा को धिरे-धिरे समाप्त किया जा रहा है, संविधान और लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है। SIR के बहाने बिहार सहित अन्य राज्यों में प्रवासी मजदूरों और गरीब मतदाताओं के नाम कोटे जा रहे हैं दूसरी ओर बोकारो जिले के बेरोजगारों का निरंतर पलायन जारी है, मनरेगा की स्थिति काफी खराब है, बिजली विभाग के भारी अनियमितता है, किसान इस वर्ष अति वृष्टी से परेशान है, भूमि माफिया अफसरों के सांठ-गांठ से वनभूमि सहित गैर मजरूआ जमीन को बड़े पैमाने पर कब्जा किया जा रहा है। अंचल कार्यालयों में ऑनलाईन में प्रकिया में जान-बुझ कर त्रुटि किया जा रहा है और फिर इसे सुधारने के नाम पर मोटी रकम वसुला जा रहा है। इस समय इन सवालों पर जन आन्दोलन खड़ा करने के लिए ये सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा।
बैठक में सम्मेलन को सफलता के लिए 23 अगस्त से जन अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में काॅमरेड उमाशंकर महाराज, राजु महतो, मृत्युजंय महतो, संजय सहार, सगीर अहमद मोगला मुण्डा, संजय महतो, शिवराम कपरदार आदि उपस्थित थे।

