अब महिलाएं अबला नहीं सबला हो रही है, गांव को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान कर रही है: मंत्री योगेंद्र

मधुकरपुर आजिविका संकुल महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड ने किया वार्षिक आमसभा  

Kasmar (Bokaro) : जेएसएलपीएस से जुड़ी मधुकरपुर आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से सोमवार को मधुकरपुर बाजार टांड़ स्थित मैदान में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी, अंचलाधिकारी नरेंद्र सिंह, जेएसएलपीएस बीपीएम मनोज यादव मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

इस अवसर पर मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि एक समय था जब महिलाएं अबला के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर थी अपने ही घर में अन्य सदस्यों के प्रति निर्भर थी। लेकिन अब महिलाएं सबला के साथ साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही है। घर-गांव के अन्य लोग इन महिलाओं पर आर्थिक सहायता के लिए आश्रित रहते हैं। ये सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर किया गया कार्य है। उन्होंने कहा कि कसमार हो या पेटरवार या गोमिया तीनों प्रखंडों की महिलाओं समूहों को 15 वर्ष पूर्व उन्होंने ही जेएसएसलपीएस से जोड़ते हुए 10-10 हजार रूपये सीड मनी की राशि बैंक लिंकेज से जरीये उपलब्ध कराया था। साथ ही महिलाओं को सीआरपी प्रशिक्षण के लिए हजारीबाग भेजवाया था। आज बहुत कुछ बदल गया है लेकिन महिलाओं को और आगे बढाना है। इसके लिए निरंतर कार्य करते रहना है। उन्होंने महिला समूह के कार्यालय के लिए भवन निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम को प्रमुख नियोती कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व महिलाओं द्वारा अतिथियों को पारंपरिक लोटा-पानी एवं सखुआ पत्ता से बनी मुकुट पहनाकर एवं गीत गाकर स्वागत किया। वहीं मधुकरपुर संकुल अंतर्गत दुर्गापुर, मधुकरपुर एवं बरईकला पंचायत के सभी महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों की उपस्थिति में समिति द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान किये गये गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन आमसभा में रखा गया। कार्य एवं योजानाओं का भी ब्यौरा आमसभा में रखा। मुख्य अतिथि द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाली समूहों को सम्मानित किया गया।

मौके पर पूर्व विधायक लंबोदर महतो, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, बीपीएम मनोज कुमार यादव, रंजीत कुमार महतो, कविता कुमारी, यशोदा देवी, सबिता दवी, मीना देवी, सचिव सोनम देवी, किरण देवी, पानो देवी, सुमन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, लक्ष्मी देवी, कुंती देवी, देवंती देवी, पिंकी देवी, राधा देवी, दीपिका देवी आदि महिला सदस्य मौजूद थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link