कॉरपोरेट लूट और संविधान पर हमले के खिलाफ संघर्ष का संकल्प के साथ माले बोकारो जिला का सम्मेलन शुरू

Kasmar (Bokaro) : कॉरपोरेट फाॅसीवाद और संविधान पर हमले के खिलाफ संघर्ष का संकल्प के साथ भाकपा माले बोकारो जिला का सम्मेलन कसमार प्रखंड के मेजर नागेंद्र सभागार में शुरू हुआ।

सम्मेलन की शुरुआत ऐनुल अंसारी के द्वारा झंडोत्तोलन और वाम आंदोलन के शहीदों समेत झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशुम गुरु शिबू सोरेन, अप्रेंटिस विस्थापित नेता प्रेम कुमार महतो को एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।

 

सम्मेलन की अध्यक्षता पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया जिसमें दिलीप तिवारी, पंचानन मण्डल, जे एन सिंह, बालेश्वर गोप और शोभा देवी शामिल हैं। 

 

 बोकारो जिला के आंदोलनों में शहीद साथियों को याद करते हुए सम्मेलन का उदघाटन करते हुए राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि देश में जो सरकार चल रही है वह कॉरपोरेट फासीवाद की ताकत और पूंजीवाद पर बनी सरकार है। जो जनता के बुनियादी सवालों को हल करने के बजाय धार्मिक भेदभाव और फर्जी मुद्दों पर राजनीति कर जनता का उपहास उड़ाया जा रही है। भ्रष्टाचार विरोध के नाम पर देश में बनी मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को ही कानून बना दिया है इलेक्ट्रॉल बॉन्ड इसके ताजा उदाहरण है। अब इलेक्ट्रॉल रोल के नाम पर संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा हम झारखंड की सरकार को जनता के मुद्दे पर समर्थन दिए हैं अगर किसानों की जमीन छीनी जाएगी, कुंवर मांझी समेत कई आदिवासियों की मुठभेड़ के नाम पर हत्या की जा रही है। आउटसोर्सिंग कंपनियां रोजगार के बजाय दुर्घटनाओं में मौत बांट रही है। अगर जनता रोयेगी तो हमारी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। भाकपा माले जन सवालों पर जुझारू आंदोलन शुरू करेगी।

सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा लगभग 18 वर्षों के बाद अचानक से स्वदेशी जागरण की बात करना गुड खाकर गुलगुले से परहेज करने की कहावत जैसी है। सबसे ज्यादा विदेश यात्रा, विदेशी वस्तुओं का उपयोग स्वयं करने दूसरे देशों को 60 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक पूंजी निवेश (एफडीआई )के लिए वकालत करना यह कथनी और करनी की असमानता को दर्शाता है। जिला सचिव देवद्वीप सिंह दिवाकर ने सम्मेलन में विस्तृत रिपोर्ट पेश किया। स्वागत भाषण काॅमरेड शकूर अंसारी ने दिया। पार्टी के द्वारा आयोजित खुले सत्र को राज्य कमिटी सदस्य भुवनेश्वर केवट, सुरेन्द्र यादव, मोईन अंसारी, अंगेश कुमार सिंह, शाहिद अंसारी, जगलाल सोरेन, लाल मोहन रजवार, गंगाधर महतो, जब्बार अंसारी, इंद्रदेव सिंह, बालेश्वर यादव, लोकनाथ सिंह, बिमला सिंह राजू महतो, बाल गोबिंद मंडल, शिला देवी आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। सम्मेलन का कल समापन होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link