सांसद खेल महोत्सव का  बेरमो में होगा भव्य समापन : भरत यादव

Bermo/Pushro:  गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवासीय कार्यालय मकोली में सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर NDA कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की बैठक  रविवार को हुई। अध्यक्षता भाजपा के वरीय नेता विनय कुमार सिंह ने तथा संचालन आजसू पार्टी के बोकारो जिला प्रभारी कमलेश महतो ने किया। बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उनको उचित प्लेटफार्म देने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन देश के सभी लोकसभा क्षेत्र में किया जा रहा है उचित प्लेटफार्म देने के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, बैडमिंटन, कबड्डी, खोखो, जूडो, एथलेटिक खेल, मैराथन दौड़ जैसे कई खेलो का आयोजन कर खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर पहुंचने और उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रही है । बेरमो में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन समारोह का आयोजन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती समारोह के साथ किया जाएगा। उसी सिलसिले में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो जिले के विभिन्न स्थानों में सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से खेल का आयोजन किया जा रहा है। विगत दिनों जितने जगहों पर आयोजन हुआ उनसे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला है। इस खेल के माध्यम से गरीब तबके के लोग जो अभाव के कारण अपनी प्रतिभा को सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है वैसे खिलाड़ियों के लिए यह खेल वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि बेरमो में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर एसोसिएशन के माध्यम से जिला स्तर में किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से रणजी स्तर, देश स्तर के विभिन्न खेलो के खिलाड़ी जो लोकसभा क्षेत्र और इसके आसपास से जो रहे है उन्हें आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को आगे खेलने और बढ़ने की प्रेरणा मिले।

बैठक में मुख्य रूप मुखिया धनेश्वर महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, सी पी सिंह, महामंत्री रमेश स्वर्णकार, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष जयलाल महतो, नवीन पांडेय, मुकेश चौरसिया, दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी, महेश देशमुख, कृष्ण कुमार, भरत वर्मा, चंदन राम, रामू तांती, बीरू हाड़ी, हेमंत तांती, विक्की कुमार, नंदलाल चौहान, महादेव महतो, कृष्णा महतो, जलेश्वर महतो, सूरज सिंह, नितेश सिंह, मनोज ठाकुर, श्रीकांत शर्मा, राजू नायक, मिथलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link