शेरे आलम कसमार तो राकेश सेठी पेटरवार प्रखंड के बने

Kasmar/Petarwar : गोमिया विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कसमार प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि शेरे आलम तथा पेटरवार प्रखंड का राकेश सेठी को बनाया गया है। दोनों युवा एवं उभरते नेता हैं। इन्हें प्रखंड मुख्यालय स्तर में आहुत बैठकों में भाग लेने हेतु प्राधिकृत किया गया है। इनके मनोनयन से कसमार एवं पेटरवार प्रखंड झामुमो कार्यकर्ता ने बधाई व मुबारकबाद दी है। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, सचिव सोहेल अंसारी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र महतो, पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, मनोहर मुर्मू, प्रकाश महतो, शक्तिधर महतो, फारुख अब्दुल्ला, नंदन राज, इरफान अंसारी आदि नेता शामिल हैं।
#GomiaVidhanSabha #yogendraprasad #MLA

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link