आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम कल से, जरुरतमंदों को मिलेगा लाभ

शिविर में जरूरतमंद लोगों कों मिलेगा लाभ: बीडीओ

Kasmar : कसमार बीडीओ नम्रता जोशी व सीओ नरेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक किया जायेगा।  इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक-कल्याकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

शिविर में जरूरतमंद लोगों कों मिलेगा लाभ

प्रेस कांफ्रेंस में  कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को ऑन स्पॉट दिलाना सुनिश्चित किया जायेगा। शिविर के तहत अर्हता प्राप्त व्यक्तियों को योजना का लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है, ताकि सरकार की योजनाओं को लेकर लोग जागरूक होकर योजनाओं का सीधा लाभ ले सकें।जरूरतमंद लोगों को सर्वजन पेंशन, जाति, आय ,आवासीय प्रमाण पत्र से  जमीन दाखिल-खारिज, सोना सोबरन धोती-साड़ी, हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री पशुधन तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि,  अबुआ आवास, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्री बाई फुले सम्रद्धि योजना आदि का लाभ ले सकेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link