BokaroAajtak : बोकारो में देर रात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पत्थर कट्टा में हुई इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

घटना रात साढ़े 11 बजे की है। अपराधी बाइक और एसयूवी कार से आए थे। पीड़ित के चाचा प्रफुल्ल गोराई के अनुसार, किसी ने उनके भतीजे को वाट्सएप मैसेज कर तेलमोचो पुल के पास बुलाया था। वहां विवाद के बाद अपराधी घर पहुंच गए।

जब घर के लोग सो रहे थे, तभी बाहर से चिल्लाने की आवाजें आईं। दरवाजा खोलने पर देखा कि पीड़ित का भतीजा किसी से बहस कर रहा था। अचानक अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोग किसी तरह जान बचाकर भागे।

ग्रामीणों के जमा होने की आशंका से अपराधी भागने लगे। इसी दौरान सूचना पाकर चास मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक सवार तीन अपराधियों को पकड़ लिया। उनके पास से एक पिस्टल और तीन खोखे बरामद किए गए। कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link