लगातार तीसरे दिन हड़ताल पर डटे रहे आउटसोर्सिंग कर्मी, स्वास्थ्य सेवाएं हुई प्रभावित 

आउटसोर्सिंग कर्मियों पर मेडिसिन लदे वैन को रोके जाने की शिकायत लिया वापस 

बोकारो । बोकारो जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेंद्रों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी राइडर के अधीन कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी आठ माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई है। ओपीडी, इमरजेंसी, डेलिवरी साफ-सफाई कार्यों पर असर पड़ा है। कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठे आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों का समर्थन देने मंगलवार को गर्री मुखिया गीता देवी, समाजसेवी धनलाल कपरदार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश महाराज, झामुमो नेता सिकंदर कपरदार एवं धनंजय स्वर्णकार आदि पंहुचे। सोमवार को हड़ताल पर बैठे आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों पर सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्कूलों में भेजे जा रहे मेडिसिन लदे वैन को रोके जाने का आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन बोकारो से शिकायत की गई थी। जिसे गर्री मुखिया गीता देवी एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश महाराज की उपस्थिति शिकायत को वापस ले लिया गया। इधर पेटरवार, जरीडीह, गोमिया, नावाडीह, बेरमो व चंद्रपुरा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link